बेटियों के जन्म पर परिवारों को 50 हजार रूपए का बॉन्ड देगी UP सरकार

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 12:07 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवारों के लिए भाग्यलक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मां को भी 5100 रुपए मिलेंगे। उत्तर प्रदेश के महिला कल्याण विभाग इस योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को कुछ बड़े फैसले लिए। योगी सरकार ने फैसला किया है कि अब गरीब परिवारों में बेटी के जन्म होने पर 50 हजार रुपए का बॉन्ड दिया जाएगा।

बता दें कि प्रदेश सरकार ने बेटियों के जन्म के समय 50 हजार रुपए का बॉन्ड देने की जो योजना तैयार की है, उसमें बेटियां जैसे-जैसे बड़ी होंगी वैसे-वैसे पैसा अभिभावकों को मिलता जाएगा। कक्षा 6 में आने पर बेटियों को 3 हजार रुपए, कक्षा 8 में आने पर 5 हजार रुपए, कक्षा 10 में पहुंचने पर 7 हजार व इंटरमीडिएट में आने पर 8 हजार रुपए मिलेंगे। इसी तरह 21 वर्ष की आयु में 2 लाख रुपए अभिभावकों को दिए जाएंगे।