UP: सरकारी महिला वकील की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या, फैली दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 02:04 PM (IST)

एटाः उत्तर प्रदेश के एटा में उस समय सनसनी फैल गई जब दीवानी परिसर में तैनात सहायक अभियोजन अधिकारी (सरकारी वकील) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलने से घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, घटना सदर कोतवाली के आगरा रोड पर स्थित यूपी-100 के कंट्रोल रूम के पास बने सरकारी आवास का है। यहां एपीओ (सहायक अभियोजन अधिकारी) नूतन यादव जलेसर कोर्ट में तैनात थीं। बताया जा रहा है कि तभी हमलावरों ने नूतन यादव पर हमला कर दिया। उनके सिर और चेहरे पर पांच गोलियां मारी गई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस को मौके से पांच खाली कारतूस मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। महिला के परिजन आ जाएं उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Related News

static