UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 4 कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 05:51 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चार कुलपतियों का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही नियमित कुलपतियों की नियुक्ति भी अग्रिम आदेशों तक  बढ़ा दी है। बता दें कि आनंदीबेन ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि. गोरखपुर और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया है।

बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल 25 अप्रैल को समाप्त हो रहा था। वहीं, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो श्रीनिवास सिंह कुलपति का कार्यकाल 27 अप्रैल और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह का कार्यकाल 28 अप्रैल जबकि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति प्रो. राजा राम यादव का कार्यकाल 1 मई को खत्म हो रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static