यूपीः राज्यपाल ने जनता से की अपील, कहा- 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’  के दौरान न निकलें घर से

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 10:55 AM (IST)

लखनऊः देश भर में तेजी से पांव पसारता जा रहा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार एहतियात के लिए तमाम तरीके की कदम उठा रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में एहतियात के तौर पर राजभवन में 3 अप्रैल तक आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही राजभवन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य आगन्तुकों को प्रवेश द्वार पर पानी और लिक्विड सोप से हाथ धुलने और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू करने के सुझाव को सफल बनाने की अपील की है। राज्यपाल ने  22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों से सुबह 7 से रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकलने और खुद को घर के अंदर तक ही सीमित रखने का आग्रह किया है। लोगों को अपरिहार्य स्थिति में ही घर से बाहर निकलने तथा भीड़-भाड़ वाली और सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है। PM के अनुरोध पर आवश्यक सेवाओं और उपचार में लगे लोगों के धन्यवाद और उत्साहवर्धन के लिए 22 मार्च को शाम 5 बजे पांच मिनट के लिए अपने घरों के दरवाजे या खिड़की पर आकर करतल ध्वनि कर धन्यवाद दें।

 

Ajay kumar