यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा की डेट जारी, जानें कब होगा Mains Exam

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 01:30 PM (IST)

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए 27 अप्रैल को मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। इसे लेकर विभाग ने अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 या 4 दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसकी संभावित तारीखें 23 या 24 अप्रैल, 2025 है। 

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इससे पहले बीते शुक्रवार को मंडी सचिव के 134 पदों, सिंचाई व जल संसाधन विभाग में स्टोर कीपर के 199 पदों व उप्र आवास निगम लिमिटेड में सहायक ग्रेड-तीन के एक पद पर भर्ती के लिए 13 अप्रैल को भर्ती परीक्षा कराने का कार्यक्रम जारी किया गया था। 

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बीते रविवार को आयोजित सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक के 1,828 पदों पर और कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के 417 पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। यह उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 23 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने दी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static