UP: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की जांच के लिए प्राइवेट लैब का रेट किया तय

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 04:16 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। ऐसे में लोग इसके नाम से भी भय खा रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में प्राइवेट लैब से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से अनुमति प्राप्त निजी लैब ही जांच कर सकती है। आईसीएमआर ने पहली जांच के लिए अधिकतम 1,500 रूपये और दूसरी जांच के लिए अधिकतम 3,000 रूपये की दर तय की है। लेकिन यह जांच केवल वे निजी प्रयोगशालाएं ही कर सकेंगी जिनका आईसीएमआर ने कोविड-19 के परीक्षण के लिए अनुमोदन किया है।
PunjabKesari
दोनों जांच के लिए अधिकतम देने होंगे 4,500 रुपये
बता दें कि स्वास्थ्य प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोई व्यक्ति कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए पहली जांच करवाता है तो उसे 1,500 रूपये देने होंगे और यदि वह व्यक्ति परीक्षण में संक्रमित पाया जाता है तो उसे द्वितीय चरण की जांच के लिए अधिकतम 3,000 रूपये देने होंगे। इस निर्देश के मुताबिक, अगर पहली जांच में संक्रमण का पता चलता है और पुष्टि के लिए दूसरी जांच की जरूरत पड़ती है तो उसे दोनों जांच के लिए अधिकतम 4,500 रुपये खर्च करने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static