UP के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना मामलों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 04:15 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने गुरुवार को कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों पर कहा कि कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार इसकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार है। हम प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। कहीं अगर केस बढ़ते हैं तो उसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जाएगा। उस पूरे इलाके में विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सब जगह चेकिंग कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। हमने पूरे प्रदेश में कोविड-19 कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया है। जिलाधिकारी और सीएमओ के रोज दोनों समय अपडेट लिए जा रहे हैं। सुबह शाम बैठक की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश में शराब पार्टी और रेन डांस पार्टी पर प्रतिबंध है। कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं होगा इसीलिए स्कूलों की छुट्टी के समय सीमा भी बढ़ी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static