यूपीः गणतंत्र दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 06:10 PM (IST)

गोण्डाः उत्तर प्रदेश में भारत नेपाल सीमा से सटे देवी पाटन मंडल के गोंडा, बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा सीमा पार से किसी प्रकार की गड़बड़ी कर खलल डालने की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया है।

देवीपाटन मंडल के उप पुलिस महानिरीक्षक डाॅ. राकेश सिंह ने बताया कि, गृह मंत्रालय और खुफिया इनपुट की रिपोर्ट पर सुरक्षात्मक दृष्टि से मंडल के तीन जिलों बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती की करीब 243 किलोंमीटर खुली सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के नौवीं, 50वीं , सातवीं और आठवीं वाहिनी के महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। चौकसी बढ़ा दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static