यूपीः गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 05:46 PM (IST)

सिद्धार्थनगरः गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर और पीलीभीत जिलों की पड़ोसी देश नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि भारत से लगी हुई सीमा की निगरानी के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) और पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दोनों ओर आने जाने वालों की जांच पड़ताल मेें जुटी है। सीमा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोडऩे वाले सभी कच्चे और पक्के रास्तों के अलावा पगडंडियों और नदी नालों की निगरानी के लिए भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी इस सिलसिले में चौकस कर दिया गया है।

 

Tamanna Bhardwaj