यूपीः कोरोना संकट के बीच तेज रफ्तार आंधी व बरसात, आम और जामुन की फसल को खासा नुकसान

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:14 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार शाम तेज रफ्तार आंधी के बाद बरसात हुयी जिससे आंशिक रूप से जनजीवन प्रभावित हुआ। लखनऊ,कानपुर,उन्नाव,बाराबंकी और फतेहपुर समेत कुछ अन्य जिलों में देर शाम धूल भरी आंधी आयी जिससे तमाम पेड़ और बिजली के खंभे धाराशायी हो गये। बाद में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुयी जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश हुयी। मौसम के बदले मिजाज से राजमार्गो में यातायात जहां का तहां ठहर गया।       

बता दें कि आंधी पानी से सैकड़ों पेड़ जमीन चूम गये जबकि बिजली के पोल गिरने और तार टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हुयी। बिजली कर्मी देर रात तक कुछ इलाकों में आपूर्ति बहाल करने में जुटे थे जबकि कई इलाके अंधेरे में डूबे हुये हैं। मौसम विभाग के अनुसार आंधी पानी का यह दौर गुरूवार को कुछ जिलों में जारी रहने का अनुमान है। मौसम के बदले मिजाज से आम और जामुन की फसल को खासा नुकसान हुआ है।

Content Writer

Moulshree Tripathi