यूपीः हाेमगार्ड ने नहीं खाेला अस्पताल का गेट, उपचार न मिलने पर जच्चा-बच्चा की माैत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 01:09 PM (IST)

बाराबंकी (अर्जुन सिंह)- बाराबंकी के महिला जिला अस्पताल में तैनात होमगार्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसका खामियाजा गर्भवती महिला आैर उसके नवजात बच्चे काे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा है। जच्चा-बच्चा की माैत के बाद आक्रोशित परिजनों ने होमगार्ड को पीटने के साथ ही जमकर हंगामा किया।

मृतका ऊषा गौतम के परिजनों का आरोप है कि वो रामनगर इलाके के बिंदौरा गांव से जिला अस्पताल में डिलीवरी कराने आये थे लेकिन अस्पताल में तैनात होमगार्ड रामपाल ने गेट ही नहीं खोला। गर्भवती महिला एक घंटे तक अस्पताल के गेट के बाहर तड़पती रही बावजूद इसके हाेमगार्ड ने गेट नहीं खाेला। आखिरकार प्रसव पीड़ा से तड़पने के बाद जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी। 

जिसके बाद ऊषा के परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और आक्रोशित परिजनों ने होमगार्ड रामपाल की धुनाई करने के साथ ही जमकर नारेबाजी और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी होमगार्ड को कोतवाली ले गयी । वहीं मृतका ऊषा के पति ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही के लिए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। 


 

Ajay kumar