राजनीतिक हलचल के बीच राज्यपाल से मिले UP प्रभारी राधा मोहन, बोलें- संगठन में सबकुछ ठीक, मंत्रिमंडल विस्तार पर CM योगी करेंगे फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 02:32 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की राजनीति को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शनिवार को दिल्ली में बैठक करने के बाद अचानक लखनऊ लौट आए। अब रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने पहुंचे। बता दें कि आज वह राज्यपाल के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी मिलेंगे।

इस बाबत उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट है। जब से मैं यूपी प्रभारी बना हूं, तब से राज्यपाल महोदय से मुलाकात नहीं हुई है। मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी पद खाली हैं, उचित समय आएगा तो उसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं भरेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन अच्छे से काम कर रही है। कुछ लोगों के अपने दिमाग की खेती है, जो कुछ भी कह रहे हैं। हमने पंचायत चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static