यूपीः दीपावली में गाय के गोबर से निर्मित धूप बिखेरेगी सुगंध तो दीया से फैलेगी रोशनी

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:22 PM (IST)

सुलतानपुर:  उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में इस दीपावली में बृजरानीदेवी वृद्ध गौ सेवा संस्थान गौ के गोबर से निर्मित धूप, दिया और कुछ धार्मिक सजावट के सामानों को बाजार में उतरेगा। रविवार को वैदिक धूपबत्ती लांच किया।

संस्थान के अध्यक्ष अंकित अग्रहरि ने बताया कि संस्थान बाबा सहजराम आश्रम स्थित गौशाला में बीमार और वृद्ध गायों का पालन कर रहा हैं। इनके गोबर और मूत्र का उपयोग करने की योजना है। अभी शुरुआती तौर पर गौवंश के गोबर से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के समय दियाली और राखी में रक्षाबंधन बाजार में आंशिक तौर पर उतरा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static