यूपीः कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 08:05 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामलों की रफ्तार में तेजी आने के साथ ही वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 3953 नये मामले सामने आये जबकि इस अवधि में मरने वालों की संख्या 53 थी। इस दौरान 2050 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 53357 हो गयी है। वहीं इस बीमारी से मरने वालों की तादाद भी बढ़ कर 1730 हो चुकी है।

राज्य में फिलहाल 37 हजार 834 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछली 26 जुलाई को राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1426 थी। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 23921 थी। इस लिहाज से पिछले एक सप्ताह में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में जहां 13913 की बढोत्तरी हुयी वहीं 304 मरीजों की इस दौरान मृत्यु हो गयी।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 504 मामले कानपुर से आये वहीं लखनऊ में 391 नये मरीज अस्पताल में भर्ती हुये। इसके अलावा गोरखपुर में 179,जौनपुर में 143,बरेली में 141,प्रयागराज में 126,वाराणसी में 102 और नोएडा में 105 मरीज सामने आये। इस अवधि में सबसे ज्यादा 14 मौते लखनऊ में हुयी जबकि कानपुर में 11 मरीजों की मृत्यु हुयी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static