UP: झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला मासूम, बच्चे को सोता छोड़ शादी में गया था परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 09:16 PM (IST)

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग की चपेट में आने से एक मासूम बालक जिंदा जल गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अंशुमान मिश्र ने मंगलवार को बताया कि बस्ती जिले के पिपरा गौतम निवासी हरीश चार बच्चों और पत्नी के साथ संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के तेनुआ माफी गांव के बगीचे में झोपड़ी डालकर रहता है। वह किराए पर खेत लेकर सब्जी उगाकर बेचता है जिससे उसके परिवार का भरण पोषण होता है।      

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को हरीश अपने छोटे बेटे छह वर्षीय सर्वेश को चारपाई पर सुलाकर गांव में ही एक शादी समारोह में पत्नी और बेटियों के साथ गया था। इसी बीच अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई जिसमें सर्वेश जिन्दा जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि सिवान में शौच के लिए गए एक युवक ने भीषण आग की लपटों को देखा और इसकी जानकारी गांव वालों को दी। लोगों ने टार्च जलाकर देखा तो बच्चा पूरी तरह से जल गया था।

Content Writer

Mamta Yadav