UP: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय ATM हैकर गैंग, अब तक ठग चुके 30-40 लाख रुपए

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 09:58 AM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइम ब्रांच ने बैंकों से ठगी करने वाले अंतररज्यीय एटीएम हैकर गिरोह को तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों की नकदी बरामद की। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच ने शनिवार को नौबस्ता चौराहे से एटीएम हैकर गिरोह के 3 बदमाशों को समय दबोच लिया जब वे शहर छोड़ने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में जालौन जिले के कालपी निवासी रवि कुमार, प्रमोद कुमार और नन्द किशोर शामलि हैं। सभी इंटर पास हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 5,50,000 रुपए नकद, अलग-अलग बैंकों के 206 एटीम कार्ड ,जिनके खातों में 3-4 लाख रुपये बैलेंस है बरामद किए। पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि वह छह माह से यह काम कर रहे थे। देहात और सूनसान स्थानों पर लगे एटीएम को वह अपना निशाना बनाते थे। अब तक की जांच में अभियुक्तों द्वारा करीब 30-40 लाख रुपए बैंकों से ठगी करने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj