UP इन्वेस्टर्स समिटः हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, अडानी करेंगे 35000 करोड़ का निवेश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 12:12 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से दो दिन का इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया है। इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपति समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि ने भी शिरकत की है।

उद्योगपति गौतम अडानी ने इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए कहा कि अडाणी समूह उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल के दौरान 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘भारत की कुल आबादी का 17 फीसदी उत्तर प्रदेश में रहता है। भारत के विकास की कहानी उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी से अलग नहीं की जा सकती।’’ उन्होंने ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, फूड एवं एग्रीकल्चर कांप्लेक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, सड़क एवं मेट्रो रेल जैसे क्षेत्रों में निवेश का आश्वासन दिया।