उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने वाले को मिलता है प्रधानमंत्री बनने का मौका: रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 08:07 AM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ताजमहल है, कई नदियां हैं, सबसे बड़ा रेल नैटवर्क है। इसके साथ ही ऐसी कई चीजें उत्तर प्रदेश में हैं जो प्रदेश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना सकती हैं। उत्तर प्रदेश के बिना देश की कल्पना अधूरी है। उत्तर प्रदेश के विकास से ही देश का विकास सम्भव है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यूपी में ट्रिलियन डॉलर 10 खरब रुपए की अर्थव्यवस्था बनने की ताकत है। इस मौके पर उन्होंने 75 जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी देखी और बटन दबाकर व्यापारियों को 1006 करोड़ रुपए का ऋण दिया।

राष्ट्रपति लखनऊ के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में आए लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। रामनाथ कोविंद ने कहा कि जनहित के लगातार काम करने के लिए मैं योगी जी की सरकार को बधाई देता हूं। आज जब मैं प्रदर्शनी को देखने गया, वहां 20 साल के अनुभवी उद्यमियों से बात की, बुंदेलखंड के बांदा की केन नदी के पत्थर की छवि देखते ही बनती है, यह देख मुझे अटल जी की याद आई, वो कहते थे उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश है, जो इसकी खोज कर लेगा उसे पता चलेगा कि उत्तर प्रदेश कितना संभावनाओं से भरा हुआ है। उत्तर प्रदेश से चुनाव जो लड़ता है उसे प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है।

इससे पहले अमेजन नैशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से सरकार की ओर से मुख्यसचिव एवं अन्य अधिकारियों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित कर आदान- प्रदान किया। राष्ट्रपति के हाथों ओ.डी.ओ.पी. के टोल फ्री नम्बर और ओ.डी.ओ.पी. की वैबसाइट का शुभारम्भ हुआ, एक बटन दबाकर उन्होंने इन सुविधाओं को जनता को समर्पित किया। इसके बाद राष्ट्रपति ने कानपुर के अतुल शर्मा को 35 लाख, उन्नाव के मोईन खान को 7.50 लाख एवं लखनऊ के मोहित वर्मा को 10 लाख के ऋण के चेक प्रदान किए। साथ ही राष्ट्रपति ने डिजिटल टैक्नीक का उपयोग कर एक बटन दबाकर पूरे प्रदेश के लाभार्थियों के खातों में 1006.94 करोड़ रुपए का कर्ज वितरित किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में निवेश का माहौल बना है। निवेशक लगातार आ रहे हैं। एक जिला एक उत्पाद से प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। इससे हर साल 5 लाख युवाओं को अपने जिले में, अपने गांव में रोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार हर संभव प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दे रही है। यूपी सरकार ने खुद स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि जब हमें सत्ता मिली तो प्रदेश की हालत क्या थी, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। हमें अलग-अलग मोर्चों पर काम करना था। प्रदेश से युवाओं का पलायन रोकना था। इस पर हम कम से कम समय में जो कर सकते थे कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था में सुधार से प्रदेश की छवि बदली है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जापान और थाइलैंड से ज्यादा संभावनाएं यूपी में हैं। यूपी के पहले ही स्थापना दिवस समारोह में ओ.डी.ओ.पी वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट लागू किया। अब हर गांव में कोई न कोई काम शुरू होगा। हमने सिर्फ 5 महीने में ही इन्वैस्टर्स समिट को जमीन पर उतारा है।

Anil Kapoor