UP: तिरंगा वितरित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ISI ने दी सिर कलम करने की धमकी, घर के बाहर चिपकाए गए पर्चे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 11:40 AM (IST)

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के किरतपुर क्षेत्र में घर-घर तिरंगा बांटने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर पर जान से मारने की धमकी भरा पत्र चस्पा करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण रंजन सिंह ने सोमवार को बताया कि किरतपुर थाना क्षेत्र के बुद्दूपाड़ा मुहल्ले में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि और उसका पति अरुण घर-घर तिरंगा बांट रहे थे। सिंह ने बताया कि रविवार को उनके घर के बाहर एक धमकी भरा कागज चस्पा मिला, जिस पर लिखा था कि वे तिरंगा बांटना बंद करें वरना उनकी हत्या कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है और विशेष टीम बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

अरुण ने बताया कि इस पर्चे पर लिखा था कि-अन्नु तुझे बहुत तिरंगा बांटने का शौक है,  तेरा सर भी तन से अलग करना पड़ेगा और उसके नीचे लिखा था, आइएसआइ (ISI) के साथी।

 

Content Writer

Mamta Yadav