यूपीः पत्रकार को धमकी देना पड़ा भारी, युवक के खिलाफ दर्ज हुआ केस

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 05:43 PM (IST)

भदोहीः उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर जिला मुख्यालय के पत्रकार को फोन पर धमकी देने वाले दबंग के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ज्ञानपुर कोतवाली इंस्पेक्टर सत्य नारायण मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि भदोही व लखनऊ से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ज्ञानपुर पुरानी बाजार निवासी पत्रकार अजमत हबीब जिला मुख्यालय के रिपोटर्र हैं।

बता दें कि पांच मई को अजमत हबीब ने मतगणना के दौरान शारीरिक दूरी व बगैर मास्क लगाये कुछ लोगों के खिलाफ खबर प्रकाशित किया था। इससे बौखलाये आदर्श पाण्डेय नामक व्यक्ति ने अजमत हबीब को फोन कर गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी थी जिसका आडियो पत्रकार ने ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस को सौंपा था। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में आदर्श पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static