UP: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने स्कूल का किया उद्घाटन, बोले- हमे अपनी पुरानी संस्कृति को जिंदा करना चाहिए

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 08:15 PM (IST)

शाहजहांपुर: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को जिले के कलान कस्बे में एक स्कूल का उद्घाटन किया और सभी को अपनी पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित करने की जरूरत पर जोर दिया।

शाहजहांपुर जिले के कलान कस्बे में एक विद्यालय का उद्घाटन करने के बाद खान ने कहा कि हम सभी को अपनी पुरानी संस्कृति को जिंदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुरानी संस्कृति को जिंदा करना है इसलिए नहीं कि हमें पीछे की तरफ जाना है, बल्कि इसलिए कि हमें सनातन सिद्धांतों को वापस लाना है। खान ने कहा कि यह शिक्षा के बिना संभव नहीं है।

राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के कथन को उद्धृत करते हुये कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है और जिसके पास विनम्रता होती है उसे कोई भी व्यक्ति नीचा नहीं दिखा सकता। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एस आनंद तथा क्षेत्रीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static