UP: शारदा अस्पताल में भी होगी कोविड-19 की जांच, ICMR व NABL से मिली अनुमति

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 01:10 PM (IST)

नोएडाः कोरोना वायरस बीमारी की जांच के लिए नेशनल एक्रिएशन बोर्ड फ़ॉर लेब्रोट्रीज़ और आईसीएमआर से अनुमति मिलने पर अब उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में भी अब कोरोना की जांच होगी। अस्पताल को मान्यता मिल गई है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

बता दें कि नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां पर क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब नोएडा का दौरा किये थे तब वह शारदा अस्पताल भी गए थे।  शारदा अस्पताल में भर्ती चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने जंग भी जीत ली है। सभी की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज किए गए दो मरीज तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे।

शारदा अस्पताल में अभी 37 मरीजों का इलाज चल रहा है। शारदा अस्पताल के डाक्टरों की मेहनत का असर दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान ही अस्पताल से 14 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से भी एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static