UP: नोएडा में 17 करोड़ की लागत से बन रहा कोविड अस्पताल, जल्द होगी मरीजों की भर्ती

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 09:03 PM (IST)

नोएडाः कोरोना संकट के बीच राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश नोएडा के सेक्टर 39 में स्थित जिला अस्पताल की इमारत में कोविड अस्पताल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह अस्पताल 250 बेड का होगा। बता दें कि इस भवन को टाटा कंपनी ने लिया है। कंपनी सारी सुविधाएं मुहैया कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करेगी।

सामाजिक दायित्व के तहत टाटा कंपनी ने उठाई जिम्मेदारी 
बता दें कि मई अंतिम तक काम पूरा होगा। इसके बाद मरीजों को भर्ती किया जाएगा। यह अस्पताल बनाने में करीब 17 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह जिले का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल होगा। पहले यहां क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया था। सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल सामाजिक दायित्व के तहत टाटा कंपनी बनाएगी। यानि इसे बनाने का पूरा खर्च कंपनी देगी। इसके बाद मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारियों की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static