UP के नेताओं की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा, राहुल गांधी और मुख्तार अंसारी सबसे ऊपर

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 03:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सभी दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की संपत्ति कई गुना बढ़ी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और यूपी इलेक्शन वॉच नाम की दो संस्थाओं ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संपत्ति में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

एडीआर और यूपी इलेक्शन वॉच ने जारी अपनी रिपोर्ट में यह दावा भी किया है कि बीजेपी, बसपा, सपा और कांग्रेस के निर्वाचित सदस्यों में से 21 से 42 फीसदी का आपराधिक इतिहास है। रिपोर्ट के अनुसार 2004 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश के सांसदों और विधायकों की संपत्ति में औसत इजाफा करीब 6 करोड़ रुपये का हुआ, जबकि 31 निर्दलीय और अन्य विधायकों की संपत्ति में 7.74 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश में 2007 में हुए विधानसभा चुनाव से 2017 में कराए गए विधानसभा चुनाव के बीच जेल में बंद बसपा के विधायक मुख्तार अंसारी की संपत्ति में कई गुना का इजाफा हुआ है।

2007 में उनकी संपत्ति 82,19,978 रुपये की थी, लेकिन 2017 में यह 21,88,57,273 रुपये की हो गई। उत्तर प्रदेश से चुनाव जीतने वाले बड़े नेताओं की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ी है। 2004 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने 55,38,123 रुपये की संपत्ति घोषित की थी, जबकि 2014 में यह बढ़कर 9,40,06,549 रुपये की हो गई। यानी महज 10 साल में उनकी संपत्ति में 8,84,68,426 रुपये की वृद्धि हुई।

एडीआर के अनुसार 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी की संपत्ति में खासा इजाफा देखा गया और इसमें 8,43,26,594 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति में इजाफा हुआ। मुलायम की संपत्ति 2004 में 1,15,41,224 रुपये से बढ़कर 2014 में 15,96,71,544 रुपये की हो गई। बीजेपी की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संपत्ति 10 सालों में काफी इजाफा हुआ है।


 

Deepika Rajput