UP: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने CM को लिखा पत्र, BDO के पद को प्रतिनियुक्ति से भरने की उठाई मांग

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 08:50 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के 336 पदों को प्रतिनियुक्ति से भरे जाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि ये पद राजपत्रित अधिकारी का है। इसे गुपचुप तरीके से भरने से प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों का हक मारा जाएगा। इस प्रक्रिया में आरक्षण के नियमों का पालन भी नहीं हो पाएगा। आरक्षित वर्ग के लोगों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने का सरकार की ओर से रचा जा रहा कुचक्र है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण अभी प्रदेश के प्रतियोगी छात्र मुखर नहीं हो रहे हैं, लेकिन भविष्य में इसका जोरदार विरोध अवश्य होगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने मांग की है कि सरकार इस पद को प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा ही भरे।

Edited By

Umakant yadav