यूपीः कोरोना संकट के बीच टिड्डी दलों के आक्रमण का डर, जारी हुआ अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 10:45 AM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला प्रशासन ने टिड्डी दलों के संभावित आक्रमण को देखते हुए किसानों व आम जनता को सचेत किया है और कहा है कि किसान ऐसी स्थिति में प्रशासन के कंट्रोल रूम को जानकारी जरूर दें तथा बताए गए सारे बचाव के उपायों का अनुपालन करें। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में टिड्डी दलों के आक्रमण की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इसके द्दष्टिगत इससे बचाव के लिये विभिन्न तरीके बताये गये हैं। टिड्डी दल के प्रकोप की दशा में किसान निम्नलिखित सुझावों एवं संस्तुतियों का पालन करें।

उन्होंने बताया कि टिड्डी दलों के आक्रमण की दशा में एक साथ एकत्र होकर टीन के डिब्बों, थालियों, ढोल, नगाड़ों, डीजे आदि को बजाते हुए शोर मचायें, इससे टिड्डी दल आस पास के खेतों में बैठ नहीं पायेंगे, वहाँ से पलायन कर जायेंगे। टिड्डी दलों के प्रकोप की सूचना ग्राम प्रधान, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचाारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं सफाईकर्मियों आदि के माध्यम से जिला प्रशासन तक पहुंचाएं। बलुई मिट्टी टिड्डी दलों के प्रजनन एवं अण्डे देने के लिये सर्वाधिक अनुकूल होती है, इसलिए टिड्डी दलों केआक्रमण से सम्भावित ऐसे क्षेत्रों में जुताई करवा दें व जल का भराव कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static