यूपीः कार हटाने को लेकर पुलिस से भिड़ी लखनऊ की मैडम, चालान काटने पर दिया तो की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 05:38 PM (IST)

बाराबंकीः कानून व न्याय व्यवस्था में लगी खाकी यानि कि पुलिस के सामने आते ही अपराधियों व गलत काम करने वालों की भले ही बोलती बंद हो जाती हो मगर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अलग ही नजारा देखने को मिला जहां गुरुवार को एक रईसजादी लड़की छाया त्रिपाठी कार हटाने को लेकर पुलिसकर्मी संग हाथापाई पर उतर आई। इतना ही नहीं गुस्से से तमतमाई मैडम ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर मारने की भी कोशिश की। वहीं लोग यह मामला देखकर हतप्रभ थे।

बता दें कि मामला देवा तिराहे का है। जहां प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान का दौरा था। जिसे लेकर पुलिस दोपहर 3 बजे के आसपास सड़क किनारे खड़ी वाहनों को हटाने में लगी थी। तभी एक यवती से जब सड़क पर लगी कार हटाने को कहा गया तो वह भड़क गई और पुलिस को बुरा भला कहते हुए भिड़ गई। इस पर महिला पुलिसकर्मी जब उसकी गाड़ी का चालान काटने के लिए नंबर प्लेट का फोटो खींचने लगी तो उसने न केवल धक्का दिया बल्कि गाड़ी तक चढ़ाने की कोशिश की। यह घटना सामने आने के बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi