UP: मदरसा शिक्षा परिषद का बड़ा फैसला, कक्षाएं शुरू होने से पहले मदरसों में होगा राष्ट्रगान

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 12:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने नए शिक्षण सत्र के लिए प्रदेश के सभी अनुदानित व गैर अनुदानित मदरसों में शिक्षण कार्य शुरु होने से पहले राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद ही अन्य दुआओं (प्रार्थना) होगा। वहीं शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) का भी बोर्ड  आयोजन करेगा।  मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि जल्द ही इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

उन्होंने मदरसों में विद्यार्थियों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा इसकी जांच होगी।  शिक्षक और विद्यार्थियों के अनुपात में नये शिक्षकों की नियुक्त की जाएगी। बोर्ड  की बैठक में कमर अली, तनवीर रिजवी, डॉ. इमरान अहमद, असद हुसैन, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में लेखाधिकारी आशीष आनंद और बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय मौजूद रहे।
 

Content Writer

Ramkesh