यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 18 तक बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 08:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की जबकि इसके साथ ही आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की तिथि 18 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आर.पी. सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंण्ड्री, सीनियर सेकेंण्ड्री, कामिल एवं फ़ाजि़ल की परीक्षा वर्ष 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र मदरसा पोटर्ल पर छात्र/छात्राओं को 18 फरवरी तक भरना होगा। इसके साथ ही इन परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 17 फरवरी 2021 तक राजकोष में जमा किए जा सकेंगे।

सिंह ने बताया कि आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी दशा में ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र भरने का यह विस्तार अंतिम होगा और इसके उपरांत आवेदन तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मदरसा पोटर्ल पर भरे जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, जवाहर भवन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static