पवनपुत्र की जाति पर महाभारत, योगी के मंत्री बोले- ‘मैं सोचता हूं हनुमान जी जाट थे’

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 07:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और शाहजहांपुर जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हनुमान जी जाट थे। क्योंकि किसी को परेशानी में देख और बिना किसी मुद्द को जाने उसमें कूद पड़ना जाटों की प्रवृति है।

लक्ष्मी नारायण ने कहा कि हम किसी के भी स्वभाव से यह पता करते हैं कि ये किसके वंशज हैं। जैसे हम वैश्य जाति को राजा अग्रसेन के वंशज मानते हैं, क्योंकि अग्रसेन खुद व्यापार करते थे। इसलिए जाट का स्वभाव होता है कि अगर किसी के साथ अन्याय हो रहा हो तो वह बिना बात के चाहे जान-पहचान हो या ना हो वह उसमें कूद पड़ता है।

मंत्री ने कहा कि जब भगवान राम जी की पत्नी सीता माता का अपहरण हुआ जोकि रावण ने किया तो हनुमान जी भगवान राम जी के दास के रुप में उसमें शामिल हुए। इसलिए जो हनुमान जी की प्रवृति है वो जाटों से मिलती है। तभी मैंने कहा कि हनुमान जी जाट ही होंगे।

Anil Kapoor