यूपी: धूमधाम से मनाया गया मोदी का जन्मदिन, मायावती समेत इन दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:12 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधाली लखनऊ समेत पूरे राज्य में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूजा, हवन और रक्तदान शिविर आयोजित किए गये। मोदी  के जन्मदिन पर सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइटों पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं ने ट्वीटकर कहा ‘‘चरेवैति चरेवैति को अपना आदर्श मानकर देश को सदैव प्रगति-पथ पर अग्रसर करनेवाले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएँ तथा बधाईयाँ!. परमकृपालु परमात्मा आपको उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ यशस्वी जीवन प्रदान करें ऐसी प्रभु प्रार्थना।'' 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो गोरखपुर में हैं ट्वीटकर कहा ‘‘राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत'के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर माँ भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं।'' उन्होंने एक अन्य ट्वीटकर कहा ‘‘हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। ‘‘आपका समर्पण, प्रतिबद्धता और सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ एक भारत के निर्माण की द्दष्टि हमेशा हम सभी को प्रेरित करती रहती है। मैं आपके लंबे, स्वस्थ और समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।'' प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर, योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीटकर कहा ‘‘आओ 17 सितंबर को पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाएं। देश के हर घर में तीन संकल्प लेने और इसे आंदोलन बनाने का संकल्प लें : स्वछता ही सेवा, जल संरक्षण और एक बार में उपयोग वाले प्लास्टिक से मुक्ति।‘‘

विपक्षी नेताओं में, बसपा अध्यक्ष मायावती सबसे पहले प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69 वें जन्मदिन पर बधाई देते हुये उनकी लम्बी आयु की कामना की है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कायकर्ताओं ने रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रमों को आयोजन किया। भाजपा के एक नेता ने पूर्व संध्या पर संकट मोचन मंदिर में एक स्वर्ण मुकुट दान किया। लखनऊ में, राज्य भाजपा मुख्यालय में मोदी के जीवन की एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पूजा, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की। 

Ajay kumar