UP: हमीरपुर में टीले में चरवाहे को मिलीं मुगलकालीन स्वर्ण मुद्रायें, पुलिस ने कब्जे में लिया

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 10:10 PM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सिसोलर क्षेत्र में चन्द्रावल नदी के किनारे दो दिन पहले गांव में चरवाहे को मिले मुगलकालीन सोने के सिक्को को पुलिस ने शुक्रवार को अपने कब्जे में ले लिया।       

पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के परेहटा गांव निवासी दीनदयाल चंद्रावल नदी के किनारे दो दिन पहले जानवर चरा रहा था। वह मिट्टी के बड़े टीले में बैठा था कि इस बीच टीले का एक हिस्सा दरक गया और उसे मुगलकालीन सोने के दस सिक्के मिले। यह जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

जानकारी होने पर सिसोलर पुलिस गांव जाकर दीन दयाल से दस सोने के सिक्के ले लिये। पुरातत्व विभाग के मंडलीय अधिकारी डॉ. एसके दुबे का कहना है कि टीम जाकर इस मामले की जांच पड़ताल करेगी। पुलिस से पूरी जानकारी ली जायेगी।

 

Content Writer

Mamta Yadav