UP News: यूपी में रविवार को भी खुलेंगे सभी स्कूल, CM योगी ने जारी किए निर्देश; जानें वजह
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:35 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अक्तूबर यानी रविवार को प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल व सरकारी माध्यमिक स्कूल खोलने के निर्देश दिए है। सीएम ने यह निर्देश दो अक्टूबर को मनाई जा रही गांधी जयंती के मद्देनजर दिए है। दरअसल, 2 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में गांधी जयंती मनाई जा रही है, लेकिन इससे पहले एक अक्तूबर को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिस को लेकर सीएम ने सभी स्कूल खोलने के निर्देश दिए है।
बता दें कि एक अक्टूबर को रविवार है और इस दिन सभी स्कूलों में छुट्टी होती है। लेकिन, मुख्यमंत्री योगी ने परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए है। सीएम ने सभी विद्यार्थियों की प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभातफेरी निकालने के बाद छात्र और शिक्षक विद्यालय परिषद की सफाई का काम पूरा करेंगे। इसके बाद बच्चों को मिठाई आदि बांटने की व्यवस्था की जाएगी।
CM ने यह भी दिए निर्देश
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन है। राष्ट्रपिता की 154वीं जयंती पर 154 घंटे का विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, जिसे सभी प्रदेशवासियों को मिलकर सफलतापूर्वक पूरा करना है। प्रभातफेरी निकालेंगे और 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश लोगों को देंगे। सीएम ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही इंफोर्समेंट से जुड़ी कार्रवाई की जाए।
रविवार को पहले भी खोले जा चुके स्कूल
ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रदेश में रविवार को स्कूल खोले जा रहे है। इससे पहले 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 13 अगस्त 2023, रविवार को स्कूल खोला गया था और चंद्रयान-3 मिशन की लाइव कवरेज बच्चों को दिखाने के लिए 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सभी सरकारी स्कूल को खोले रखने का निर्णय लिया गया था।