लखनऊ में IND vs SA मैच रद्द! अखिलेश यादव बोले- ''कोहरा नहीं, स्मॉग ने रोका खेल'', BJP पर कसा तंज; सरकार ने पेश की सफाई

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:04 PM (IST)

Lucknow News: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाला चौथा टी20 क्रिकेट मुकाबला धुंध के कारण रद्द किए जाने के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, सरकार ने इस पर सफाई पेश करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया और अन्य मंच पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) से संबंधित 'भ्रामक आंकड़े' प्रचारित और प्रसारित किए जा रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मौजूदा टी20 श्रृंखला का चौथा मुकाबला बुधवार शाम 7 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन खराब मौसम और छाई धुंध की वजह से रात साढ़े 9 बजे मैच रद्द करना पड़ा।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हमला
इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसीलिए लखनऊ में आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहा है। दरअसल इसकी वजह कोहरा या ‘फॉग' नहीं, बल्कि ‘स्मॉग' (धुंध) है।'' उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इसी संदेश में कहा कि हमने जो पार्क लखनऊ की शुद्ध हवा के लिए बनवाए थे, भाजपा सरकार वहां भी ‘इंवेटबाजी' करवाकर उन्हें बर्बाद करना चाहती है। भाजपाई न इंसान के सगे हैं, न पर्यावरण के।'

सरकार का आधिकारिक बयान
यादव ने ‘मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं' की टैगलाइन को इस घटनाक्रम से जोड़ते हुए तंज किया, ‘‘मुंह ढंक लीजिए क्योंकि आप लखनऊ में हैं।'' इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मुद्दे पर बयान जारी कर सफाई दी और कहा कि सोशल मीडिया और अन्य मंच पर एक्यूआई से संबंधित ‘भ्रामक आंकड़े' प्रचारित और प्रसारित किए जा रहे हैं। बयान में सरकार ने कहा कि लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 174 है जो मध्यम श्रेणी में आता है। सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर एक्यूआई से संबंधित भ्रामक आंकड़े प्रचारित और प्रसारित किए जा रहे हैं जो वायु गुणवत्ता बताने वाले निजी ऐप से लिए गए हैं। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

एक्यूआई और निजी ऐप का अंतर
आधिकारिक बयान में किसी का नाम लिए बगैर और किसी की तरफ इशारा किये बिना दावा किया गया कि निजी ऐप के आधार पर फैलाया जा रहा डर तथ्यहीन और निराधार है। लखनऊ की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में है, स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। नागरिकों से अनुरोध है कि केवल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और सरकारी स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें। बयान के मुताबिक अधिकतर विदेशी मंच अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (यूएस-ईपीए) के मानकों का उपयोग करते हैं, जबकि भारत में राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एनएक्यूआई) का पालन किया जाता है। दोनों के मापदंड अलग-अलग हैं। साथ ही आधिकारिक निगरानी केंद्र (जैसे लालबाग, तालकटोरा, अलीगंज) प्रमाणित और उत्कृष्ट उपकरणों का उपयोग करते हैं। निजी संस्थाएं अक्सर सैटेलाइट डेटा या अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी का इस्तेमाल करती हैं, जिनमें त्रुटि की संभावना अधिक होती है।

विशेषज्ञों की सफाई और तकनीकी कारण
बयान में सरकार ने कहा कि वायु गुणवत्ता मापने की तकनीक और मानकों में अंतर के कारण निजी ऐप पर दिखाई देने वाले आंकड़े अक्सर भ्रामक होते हैं। सीपीसीबी का मॉडल भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप विकसित किया गया है, जबकि अधिकतर निजी ऐप विदेशी परिस्थितियों पर आधारित होते हैं जो भारत की भौगोलिक, मौसमी और पर्यावरणीय स्थितियों को सही तरीके से आंकने में सक्षम नहीं हैं। बयान में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया कि कई निजी ऐप धूल कण और धुएं के बीच अंतर नहीं कर पाते। भारतीय शहरों में धूल की मात्रा स्वाभाविक रूप से अधिक होती है, लेकिन विदेशी मॉडल इसे सीधे प्रदूषण मान लेते हैं। इसी कारण एक्यूआई को वास्तविकता से अधिक दिखाया जाता है और अनावश्यक डर का माहौल बनता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static