UP News: दुष्कर्म पीड़िता से इंस्पेक्टर ने की अश्लील बातें, SP ने लिया एक्शन; निलंबित
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 11:29 AM (IST)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर गुन्नौर क्षेत्र में दुष्कर्म मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर ने पीड़िता के साथ कथित तौर पर अश्लीलतापूर्ण बातचीत की। इस अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद यह मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई कर आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें...
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा; आज 4 जिलों के मेयर-पार्षदों से मिलेंगे भूपेंद्र चौधरी, देंगे जीत का मंत्र
26 जनवरी से खुलेगा राम मंदिर, एक दिन में 75,000 भक्त कर सकेंगे दर्शन;15 से 20 सेकंड का मिलेगा समय
पुलिस सूत्रों ने के मुताबिक, गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला से इसी साल जून में बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने पीड़ित महिला से कथित रूप से अश्लीलतापूर्ण तरीके से बात की। इसका एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
यह भी पढ़ें...
क्लास रूम में सो रही छात्रा को बंद कर चले गए शिक्षक, वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने किया निलंबित
युवक को सिर पर टोपी पहनकर बहन के कॉलेज जाना पड़ा महंगा, छात्रों ने किया ईंट से हमला!
पीड़िता के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली थी। उसने पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत से इसकी शिकायत की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि शिकायत पर आरोपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र को सौंप दी गई है।