UP News: त्योहारों पर लोगों को घर जाने में नहीं होगी परेशानी, 230 ट्रेनें और 800 रोडवेज बसें देगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2024 - 11:20 AM (IST)

UP News: त्योहारी सीजन चल रहा है। अपने घरों से दूर काम करने वाले सभी लोग घर जाने की तैयारी कर रहे है। किसी को भी त्योहार पर घर जाने में कोई तकलीफ न हो इसलिए रेलवे ने इंतजाम किया है। रेलवे बरेली होते हुए 60 विशेष गाड़ियों समेत 230 ट्रेनों का संचालन करेगा। वहीं, यह इंतजाम रोडवेज ने भी किया है, जिसके चलते बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो भी 600 से ज्यादा बसें चलाई जाएगी और अन्य डिपो से भी 200 से ज्यादा बसों का रोजाना बरेली आवागमन होगा। इस तरह लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे और अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे।

बता दें कि आम दिनों में बरेली जंक्शन पर रोजाना 32-35 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर भी औसतन 30 हजार यात्री आते-जाते हैं। दिवाली, भैया दूज, छठ पूजा जैसे त्योहारों पर यात्रियों का दबाव दोगुना तक हो जाता है। बरेली होते हुए रोजाना अप-डाउन 190 नियमित ट्रेनों का संचालन होता है। इस बार रेलवे बरेली होते हुए 60 त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। नियमित ट्रेनों में सीटें पहले से फूल हैं। 28 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच कई विशेष ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। यात्री अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। कन्फर्म टिकट के लिए सबसे ज्यादा मारामारी पूर्वांचल, बिहार और बंगाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में है। 31 अक्टूबर को दिवाली और सात नवंबर को छठ पूजा का मुख्य त्योहार है। 29 अक्टूबर से ट्रेनों और बसों पर यात्रियों का दबाव ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में रोडवेज ने भी बरेली होते हुए पूर्वांचल के लिए बसों के संचालन का निर्णय लिया है। छठ पूजा के लिए 12 और भैया दूज के लिए 80 बसों को रिजर्व रखा गया है।

महिला सुरक्षा के भी किए गए इंतजाम
वहीं, यात्रियों को किसी तरह की समस्या न हो, इसको देखते हुए जंक्शन पर रेलवे अतिरिक्त काउंटर खोलेगा। पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। अतिरिक्त काउंटर और कंट्रोल रूम 28 अक्तूबर से काम शुरू कर देंगे। इन पर तीन-तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर महिला सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखी जाएगी। इस इंतजाम से लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static