यूपी: अधिसूचना जारी होने के बाद 8 लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 02:52 PM (IST)

 

लखनऊः सात चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के तहत उत्तर प्रदेश के 8 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना आज सोमवार को जारी हो गयी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तथा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी । एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 25 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को की जायेगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 28 मार्च को शाम तीन बजे के पश्चात चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल, बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न छह बजे तक मतदान होगा। सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद तथा गौतम बुद्धनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.50 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 82.24 लाख पुरूष, 68.39 लाख महिला तथा 1,014 तृतीय ङ्क्षलग के मतदाता शामिल हैं। इन आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,716 मतदान केन्द्र तथा 16,581 मतदेय स्थल हैं।

इन निर्वाचन क्षेत्रों में 20 व 21 मार्च को होली तथा 23 मार्च शनिवार व 24 मार्च रविवार का अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं होंगे। इस प्रकार प्रथम चरण में नामांकन हेतु चार कार्य दिवस उपलब्ध रहेंगे।
 

Tamanna Bhardwaj