उ.प्र. की जेलों में मानवाधिकार हनन बर्दाश्त नहीं: रामूवालिया

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2016 - 07:57 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि जेलों में किसी भी कीमत पर मानवाधिकार हनन बर्दाश्त नहीं होगा। रामूवालिया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि जेलों में अनियमितताएं मिली तो जेलर और अधीक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। जेलों में भारत संचार निगम लि0 (बीएसएनएल) के पी.सी.ओ. लगाए जाएंगे, जिनसे बंदी अपने परिवारीजनों से सीधे बात कर सकेंगे लेकिन बातचीत का डाटा भी रिकॉर्ड में रखा जायेगा। बंदियों द्वारा इस सुविधा दुरूपयोग एवं किसी अन्य अपराधिक गतिविधि को रोकने के लिए डाटा को रिकार्ड में रखा जाएगा। 1895 के जेल मैनुअल में भी सुधार किया जायेगा। 
 
जेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी(सपा) की ही होगी और विकास ही पार्टी का मूल आधार रहेगा। उन्होने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किये है। सपा विकास कार्य के दम पर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि दो नंबर के लिए भाजपा, बसपा और कांग्रेस में जंग जारी है। जेलों में समय-समय पर चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा। कुछ जेलों में अनियमितता मिलने पर जेलर और बंदी रक्षकों को निलंबित भी किया गया है।