यूपी: अब हर मेडिकल कॉलेज में होगी कैंसर यूनिट, सस्ता होगा इलाज, नहीं लगाना होगा दूसरे शहरों के चक्कर…VIDEO
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 01:45 AM (IST)
यूपी में मेडिकल कॉलेजों में बनेगा कैंसर यूनिट
मरीजों की स्क्रीनिंग, उपचार और जांच की होगी सुविधा
पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी लैब होगा उच्चीकरण
मेडिकल कॉलेजों में चरणबद्ध तरीके से होगा लागू
पहले चरण में छह और दूसरे चरण में सात मेडिकल कॉलेज में बनेगा कैंसर यूनिट
यूनिट में कैंसर की स्थिति का पता लगाकर बड़े संस्थानों को किया जायेगा रेफर
यूपी में हर साल कैंसर के लगभग 2.45 लाख मामले आ रहे सामने