UP अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा: नीति आयोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 03:57 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं पर संतुष्टि जताते हुए नीति आयोग ने कहा है कि यूपी अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।

आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करने के बाद कहा कि इस राज्य में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से वह संतुष्ट हैं। प्रदेश का विकसित होना बहुत जरुरी है क्योंकि इसके बगैर देश पूरी तरह विकसित हो ही नहीं सकता।

राजीव कुमार ने कहा कि आबादी के नजरिए से सबसे बड़े इस राज्य के 53 जिले बहुत पिछड़े हैं। उन जिलों को विकसित किए बगैर देश के दक्षिणी राज्यों के बराबर यूपी को खड़ा करने में बहुत दिक्कत आएगी। इन जिलों को बढ़ाने से देश चल पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी में आयोग और प्रदेश सरकार के बने समूह की यहां बैठक होगी। वह उस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मौजूद रहने का आग्रह करेंगे।