UP: अब एक पाली में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, ये रहेगी क्लास की टाइमिंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 12, 2021 - 11:53 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की कक्षाएं एक पाली में सुबह 10 से अपरान्ह 3 बजे तक खोले जाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, डीआइओएस और अन्य अफसरों को इस पर गंभीरता से अमल करने का निर्देश दिया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से एक ही पाली में स्कूल संचालित करने के लिए सुझाव मांगे थे, यह कदम शीतलहरी और कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए उठाया गया था।

इससे पहले पिछले साल 10 अक्टूबर से सरकार ने दो पालियों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षायें संचालित करने के निर्देश दिये थे।  उन्होंने बताया कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकाल का अक्षरश: पालन किया जायेगा।

Umakant yadav