Air Strikes के बाद हाई अलर्ट पर यूपी, DGP ने सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बरतने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 11:55 AM (IST)

लखनऊः जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंपों पर हवाई हमला बोल दिया। इस एयर स्ट्राइक में 200-300 आतंकी ढेर हो गए। वहीं भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों, आईजी और एडीजी को सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुंभ में लगे सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के साथ ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों और पर्यटन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

इसमें प्रमुख प्रतिष्ठानों, प्रतिष्ठित स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। यह निर्देश खुफिया एजेंसियों की ओर से जारी अलर्ट के बाद दिए गए हैं।

Deepika Rajput