यूपीः विशेष परिस्थितियों में ही मिलेगा घर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:19 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। ऐसे में प्रदेश में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट मोड पर हैं। ऐसे में सीएम ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी को व्यक्तिगत तौर पर आक्सीजन की सप्लाई न की जाए। अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी को व्यक्तिगत रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए।

सीएम के निर्देशानुसार केवल संस्थागत आपूर्ति ही होगी। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश टीम 11 की बैठक में वर्चुअली भाग लेते हुए दिए। केंद्र सरकार से आवंटित ऑक्सीजन को यथाशीघ्र प्रदेश में उपलब्ध कराया जाए। ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति में संतुलन बना रहे इस हेतु सभी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन का ऑडिट कराया जाना चाहिए। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई की जाए।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi