UP पंचायत इलेक्शनः वोटर्स को लुभाने के लिए तैयार हो रहा था 2 कुंतल जलेबी व समोसा, दावेदार समेत 10 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 12:01 PM (IST)

लखनऊः देश भर में चुनावी माहौल के साथ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में शराब हो या अन्य छिपा तोहफा जनता को लुभाने के लिए इससे इलेक्शन का गहरा नाता रहा है। इसी क्रम में उन्नाव जिले की  पुलिस ने शनिवार को ग्राम प्रधान पद के दावेदार से दो कुंतल जलेबी और एक हजार पैकट समोसा बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने आचार संहिता व कोरोना उल्लंघन को लेकर दावेदार समेत दस लोगों पर केस दर्ज किया है।

बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के पिछवाड़ा गांव में राजू प्रधान पद के दावेदार है। मतदाताओं को लुभाने के लिए राजू जलेबी व समोसा बंटवाने का इंतजाम घर पर हलवाई से तैयार करवा रहे थे। इसी दरम्यान पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही थानेदार मुकुल प्रकाश वर्मा व क्राइम इंस्पेक्टर संजीव यादव ने मय फोर्स के साथ छापेमारी की और आचार संहिता व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दावेदार सहित दस लोगों पर कार्रवाई की गई।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi