UP पंचायत इलेक्शनः कोरोना पॉजिटिव भी डाल सकेंगे वोट, इन नियमों का करना होगा पालन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:23 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का समय करीब है वहीं प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में पॉजिटिव मरीजों के मतदान को लेकर संशय लाजमि है। इस बाबत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान के सबसे आखिर में पॉजिटिव मरीज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। निर्वांचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक एंबुलेंस से मरीज को मतदान केंद्र पर लाया जाएगा। उस समय मरीज के साथ मतदान कर्मियों को भी पीपीई किट पहननी होगी।

बता दें कि हर बूथ पर 6 मीटर की दूरी पर सर्किल बनाए जाएंगे, ताकि मतदाता उन पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। आज यूपी में 20,510 नए मामले मिले हैं, जो एक दिन में सामने आई संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi