UP पंचायत इलेक्शनः एक ही घर में दोहरी खुशियां, सास ने चौथी बार जीती प्रधानी तो बहू ने पाई पंचायत सदस्य की सीट पर जीत

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 06:24 PM (IST)

शाहजहांपुरः कोरोना संकट के बीच संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना किसी घर में निराशा तो किसी घर में खुशियां रही दे रही है। प्रदेश के शाहजहांपुर के प्रत्याशी के घर डबल खुशियां पहुंची जहां सास ने चौथी बार प्रधानी जीती तो बहू ने जिला पंचायत सदस्य की सीट पर जीत को अपने नाम कर लिया है। इस चुनाव में जोधपुर नवदिया गांव के परिवार का दबदबा कायम रहा। इस परिवार ने अपनी कड़ी मेहनत से लगातार चौथी बार प्रधानी एवं पहली बार जिला पंचायत सदस्य के पद पर जीत हासिल की।

बता दें कि जोधपुर नवदिया गांव के झब्बू सिंह यादव व उनके छोटे भाई अनिरुद्ध सिंह यादव पहलवान समाज सेवा के रूप में बीते कई वर्षों से प्रधान पद का चुनाव जीत रहे थे। इस बार क्षेत्र के लोगों के सहयोग से उन्होंने प्रधान पद पर अपनी मां रामबेटी एवं जिला पंचायत सदस्य पद पर झब्बू सिंह यादव ने अपनी पत्नी गुड्डी यादव को चुनाव लड़ाया। बेटों के साथ में मां रामबेटी एवं पुत्र वधू गुड्डी यादव ने क्षेत्र में घूम कर लोगों से विकास कार्य कराने का वादा किया। सास राम बेटी ने प्रधान पद का चुनाव होते हुए भी अपनी बहू गुड्डी यादव के लिए क्षेत्र में घूम घूम कर जनसंपर्क किया और वोट करने की अपील की। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और शानदार जीत उनके हाथ लगी।

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi