UP Panchayat Election: वाराणसी में 15,218 उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबले

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 06:11 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15,218 प्रत्याशियों के बीच मुकाबले होंगे।       

आधिकारिक सूत्रों सोमवार को बताया कि आवेदकों के नामवापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राम पंचायत प्रधान पद पर 4,338, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 5,796, जिला पंचायत सदस्य के लिए 554 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के वास्ते 4,530 प्रत्याशी चुनावी मैदान रह गये हैं। इस प्रकार चारों पदों के लिए कुल 15,218 प्रत्याशियों के बीच 19 अप्रैल को चुनावी मुकाबले होगें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 21 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 4,751 उम्मीदवार चुनावी मैदान में इकलौते होने की वजह से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।       

सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिये गये हैं तथा मतदान से संबंधित अन्य तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। गौरतलब है कि मतदान के दिन वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा पहले ही हो चुकी है।

Content Writer

Umakant yadav