UP पंचायत इलेक्शनः आज से तीसरे चरण के तहत 20 जिलों में पर्चा डालेंगे उम्मीदवार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:57 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आज मंगलवार से तीसरे चरण के के तहत जिलों में नामांकन शुरू हो गया है।  मंगलवार सुबह 8:00 बजे से नामांकन (Nomination) शुरू हो गया. बुधवार तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन का समय निर्धारित किया गया है।

गौरतलब है कि तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मतदान होगा। इसके बाद 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 18 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे वहीं 18 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के बाद से प्रत्याशियों को सिंबल बांटे जाएंगे।

बता दें कि जिन 20 जिलों में 26 अप्रैल को चुनाव होना है उनमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर और बलिया शामिल हैं।

Content Writer

Moulshree Tripathi