UP पंचायत इलेक्शनः मतदाताओं को शराब बांटते पकड़े गए तो प्रत्याशी पर दर्ज होगा केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 09:31 AM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिेये आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अवैध शराब की रोकथाम के लिये अब तक की गई विभागीय कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को शराब बांऐ जाने की घटनाओं पर प्रत्याशी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सूत्रों के अनुसार आयुक्त ने कहा कि जनपदों में अवैध शराब की बरामदगी के मामले में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई संतोषजनक नहीं हुई है। उनके मुताबिक सिंह ने वर्तमान में जारी पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर जांच की जाए और यदि प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटने की पुष्टि होती है, तो उनके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए ताकि निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static