UP पंचायत चुनाव: कन्नौज में आज से नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 01:11 PM (IST)

कन्नौज: यूपी में 19 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कन्नौज जिले में आज से नामांकन प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। 28 जिला पंचायत सदस्य, 499 प्रधान पद, 6328 ग्राम पंचायत सदस्य, 676 क्षेत्र पंचायत सदस्य 7 अप्रैल व 8 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। 9 और 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11 अप्रैल को 3 बजे तक पर्चे वापस लिए जाएंगे। 11 अप्रैल को 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 8 ब्लाक व एक जिला पंचायत में नामांकन के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। नामांकन करने वालों को कोविड नियमों को पालन करने के निर्देश दिए गए है। नामांकन केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर किसी प्रकार के वाहनों को खड़ा करने की अनुमति है। 5 लोग ही नामांकन के लिए केंद्र में जा सकेंगे। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj